तिरुवनंतपुरम : कहा जाता है कि ठोकर खाने के बाद ही मनुष्य को सबक मिलता है. ऐसा ही वाकया केरल में देखने को मिला है. यह वाकया राज्य के वर्कला स्टेशन की वर्तमान महिला प्रभारी और पुलिस उप निरीक्षक एनी शिवा से संबंधित है.
दरअसल, एनी शिवा ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही लव मैरिज कर ली थी, लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी. शादी असफल होने के बाद एनी को जीवन यापन करने के लिए नींबू पानी तक बेचना पड़ा, लेकिन जीवन के इन सभी बाधाओं को पार करते हुए एनी शिवा इंस्पेक्टर बन गई. बता दें, एनी ने शुक्रवार से ही वर्कला पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर का कार्यभार संभाला है.
ज्यादा दिन तक नहीं टिकी शादी की खुशी
जानकारी के मुताबिक एनी ने परिवार की सहमति के बिना शादी की थी, उस समय वह ग्रेजुएट भी नहीं थीं, लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और वह अपने आठ महीने के बच्चे संग अपनी दादी के घर लौट आईं. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह जानती थीं कि उनके पति से घर नहीं संभलेगा.