कोट्टायम (केरल) : केरल के संतोष जॉर्ज कुलंगारा (Santosh George Kulangara) न सिर्फ राज्य बल्कि देश की पहचान बनने वाले हैं. अब वह अंतरिक्ष पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने रिचर्ड ब्रैनसन के वर्जिन गेलेक्टिक में अंतरिक्ष पर्यटन कार्यक्रम के लिए अपना टिकट बुक किया है. वह अंतरिक्ष मिशन के लिए टिकट बुक करने वाले भारत के एकमात्र व्यक्ति हैं.
130 देश की यात्रा कर चुके संतोष
संतोष जॉर्ज कुलंगारा यात्रा करने के लिए प्रसिद्ध हैं. वह 24 वर्षों में 130 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं. वह यात्रा वृत्तांत कार्यक्रम ( travelogue program) चलाते हैं, जिसे 'संचारम' (Sancharam) कहा जाता है. संचारम अब तक 1800 एपिसोड प्रसारित कर चुका है. संतोष ने 2007 से अंतरिक्ष यात्रा की कोशिश की थी, लेकिन, उन्हें अब मौका मिला और वह भारत से पहले अंतरिक्ष पर्यटक (first space tourist from India) बनने जा रहे हैं.