दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक बनने जा रहे केरल के संतोष जॉर्ज - भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक बनने जा रहे केरल के संतोष जॉर्ज

केरल के रहने वाले संतोष जॉर्ज कुलंगारा की अंतरिक्ष की सैर की उम्मीदें पूरी होने वाली हैं. उन्हें निजी स्पेसफ्लाइट कंपनी वर्जिन गेलेक्टिक ने अंतरिक्ष पर्यटक के रूप में चुना है. वह पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक (first space tourist from India) होंगे.

केरल के संतोष जॉर्ज
केरल के संतोष जॉर्ज

By

Published : Jul 17, 2021, 3:05 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 12:13 PM IST

कोट्टायम (केरल) : केरल के संतोष जॉर्ज कुलंगारा (Santosh George Kulangara) न सिर्फ राज्य बल्कि देश की पहचान बनने वाले हैं. अब वह अंतरिक्ष पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने रिचर्ड ब्रैनसन के वर्जिन गेलेक्टिक में अंतरिक्ष पर्यटन कार्यक्रम के लिए अपना टिकट बुक किया है. वह अंतरिक्ष मिशन के लिए टिकट बुक करने वाले भारत के एकमात्र व्यक्ति हैं.

केरल के संतोष जॉर्ज

130 देश की यात्रा कर चुके संतोष

संतोष जॉर्ज कुलंगारा यात्रा करने के लिए प्रसिद्ध हैं. वह 24 वर्षों में 130 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं. वह यात्रा वृत्तांत कार्यक्रम ( travelogue program) चलाते हैं, जिसे 'संचारम' (Sancharam) कहा जाता है. संचारम अब तक 1800 एपिसोड प्रसारित कर चुका है. संतोष ने 2007 से अंतरिक्ष यात्रा की कोशिश की थी, लेकिन, उन्हें अब मौका मिला और वह भारत से पहले अंतरिक्ष पर्यटक (first space tourist from India) बनने जा रहे हैं.

raw

यात्रा पर इतना आएगा खर्च

यात्रा की लागत लगभग 2.5 लाख डॉलर (1.8 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है. संतोष अपनी सैर को पूरी तरह से अपने वीडियो कैमरे में कैद करेंगे. उनका कहना है कि यह यात्रा दुनिया भर में फैले सभी मलयालियों (केरल के रहने वाले) के लिए है.

वर्जिन गेलेक्टिक एक निजी स्पेसफ्लाइट कंपनी है. उनका उद्देश्य दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ पर्यटकों को अंतरिक्ष में ले जाना है. वर्जिन गेलेक्टिक के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन हैं.

raw

पढ़ें- एयरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिशा बांदला अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी भारतवंशी महिला बनीं

Last Updated : Jul 17, 2021, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details