दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राशन की दुकान पर बैंकिंग सेवाएं, अगले महीने से केरल में शुरुआत - kerala tribals banking pds

केरल के कुछ इलाकों में स्थित राशन की दुकानों पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. चार बैंकों ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. अगले महीने से सेवा की शुरुआत की जाएगी.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Apr 17, 2022, 5:24 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल की राशन दुकानों या जनवितरण डिपो में अगले माह से बैंकिंग सेवायें भी उपलब्ध कराई जायेंगी. जनवितरण विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य की 14,000 से अधिक दुकानों में से करीब 800 दुकानों पर बैंकिंग सेवा उपलब्ध होगी. चार बैंकों ने सेवा उपलब्ध कराने में दिलचस्पी दिखाई है. इसके लिये इलेक्ट्रॉनिक प्वांइट ऑफ सेल स्थापित किये जायेंगे.

केरल के खाद्य एवं जनआपूर्ति मंत्री जी.आर. अनिल मई के पहले सप्ताह इस संबंध में अधिकारियों तथा इच्छुक बैंकों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा राशन दुकानों में बिजली बिल भुगतान, पानी बिल भुगतान सेवा शुरू करने की भी योजना बनायी जा रही है. राज्य मंत्री ने मीडिया को बताया कि योजना अभी बनायी जा रही है और विभाग दुकानों को अधिक यूजर फ्रेंडली बनाने की योजना बना रहा है. आदिवासी बहुल गांवों में मोबाइल राशन दुकानों की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि एक साल में बैंकिंग सेवा देने वाली राशन दुकानों की संख्या बढ़ाकर एक हजार कर दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details