दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में कोरोना का कहर, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन - केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

curfew
curfew

By

Published : Sep 4, 2021, 9:40 PM IST

तिरुवनंतपुरम/अमरावती : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि कोविड समीक्षा बैठक में राज्य में रविवार को नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया गया है.

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,682 नए मामले सामने आए वहीं आंध्र प्रदेश में 1,502 और लोग संक्रमित पाए गए. पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि से जूझ रहे केरल में पिछले एक दिन में महामारी से 142 मरीजों की मौत हो गई.

इसके साथ ही संक्रमण की दर में मामूली गिरावट भी देखी गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक केरल में संक्रमण के 41,81,137 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,422 पर पहुंच गई हैं.

पढ़ें :-corona update : पिछले 24 घंटों में 42 हजार 618 नए केस, 330 लोगों की मौत

अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 39,09,096 लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में केरल में 2,50,065 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,502 नए मामले सामने आए, 1,525 लोग ठीक हो गए तथा 16 मरीजों की मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश में अब तक संक्रमण के 20,19,702 मामले सामने आ चुके हैं, 19,90,916 लोग ठीक हो चुके हैं और 13,903 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी 14,883 मरीज उपचाराधीन हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details