तिरुवनंतपुरम/अमरावती : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि कोविड समीक्षा बैठक में राज्य में रविवार को नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया गया है.
केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,682 नए मामले सामने आए वहीं आंध्र प्रदेश में 1,502 और लोग संक्रमित पाए गए. पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि से जूझ रहे केरल में पिछले एक दिन में महामारी से 142 मरीजों की मौत हो गई.
इसके साथ ही संक्रमण की दर में मामूली गिरावट भी देखी गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक केरल में संक्रमण के 41,81,137 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,422 पर पहुंच गई हैं.