दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : कासरगोड में नाव डूबने से तीन मछुआरों की मौत - नाव डूबने से तीन मछुआरों की मौत

केरल के कासरगोड जिले में नेल्लीकुन्नू बंदरगाह के निकट एक मुहाने पर ज्वारीय लहरों के दौरान एक नौका पलटने से तीन मछुआरों की मौत हो गई. तटीय पुलिस ने यह जानकारी दी है.

Kasaragod
Kasaragod

By

Published : Jul 5, 2021, 3:20 PM IST

कासरगोड : तटीय पुलिस ने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी था लेकिन सोमवार को सुबह उनके शव यहां कोडी बीच पर तैरते मिले. उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रथीश (44), कार्तिक (20) और संदीप (36) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार रविवार को तेज लहरों के कारण मछुआरों की नाव पलट गई.

यह भी पढ़ें-तेलंगाना : सेल्फी लेने की कोशिश में तीन किशोरियां झील में डूबीं

पुलिस ने बताया कि हालांकि नाव में कुल सात लोग थे. उनमें से चार डूबती हुई नाव को पकड़े हुए थे और उनको अन्य मछुआरों ने बचा लिया. पुलिस ने बताया कि बचाए गए व्यक्तियों को केवल मामूली चोटें आईं है और उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि भारतीय तटरक्षक दल, तटीय पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details