अमृतसर: केरल के छात्रों से भरी एक बस अमृतसर-पठानकोट हाईवे (Amritsar Pathankot highway) पर पलट गई. बस में कुल 31 लोग सवार थे. घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह हादसा उस समय हुआ जब बस का अगला टायर फट गया, जिसके बाद बस पलट गई.
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. दुर्घटना में बस में सवार करीब 24 छात्र और शिक्षक घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि गाय को बचाने की वजह से यह हादसा हुआ है. सड़क पर गाय को बचाने के प्रयास में असंतुलित होने से बस का टायर फट गया और बस खेत में पलट गई. हादसे के बाद आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से छात्रों और शिक्षकों को बस से बाहर निकाला गया.