कोच्चि:केरल में सत्तारूढ़ गठबंधन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के घटक दल 'इंडियन नेशनल लीग' (INL) के दो विरोधी गुटों में रविवार को फूट पड़ गई. इससे पहले रविवार को यहां दोनों गुटों के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई थी. आईएनएल के प्रदेश अध्यक्ष एपी अब्दुल वहाब के नेतृत्व वाले गुट ने महासचिव कासिम इरिक्कूर को निकाल दिया जिसके जवाब में इरिक्कूर के गुट ने वहाब को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया. साथ ही सचिवालय के उन सात सदस्यों को निष्कासित कर दिया जो वहाब के गुट के समर्थक थे.
पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) नीत एलडीएफ सरकार (LDF Government) में पार्टी के एकमात्र नामित व्यक्ति अहमद देवरकोविल इरिक्कूर के समर्थन में हैं. इरिक्कूर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष बी हंसा हाजी आईएनएल के नए प्रदेश अध्यक्ष हैं. इरिक्कूर ने दावा किया कि उनके गुट को आईएनएल के राष्ट्रीय नेतृत्व का पूरा समर्थन हासिल है. दोनों गुटों ने अपने निर्णय की घोषणा करने से पहले समर्थकों के साथ बैठकें की थीं. वहाब गुट का आरोप है कि इरिक्कूर आईयूएमएल के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं और उनका इरादा एलडीएफ सरकार को अस्थिर कर विपक्ष को मदद करना है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री बना रहूंगा या नहीं, कल तक पता चल जाएगा : येदियुरप्पा