दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में स्पीकर के पैनल में सभी महिलाएं

राज्य के इतिहास में पहली बार केरल विधानसभा के मौजूदा सत्र में अध्यक्ष का एक पूर्ण-महिला पैनल होगा. नवनियुक्त अध्यक्ष ए.एम. शमसीर ने सोमवार को सदन की बैठक के पहले दिन की घोषणा की.

kerala assembly
केरल विधानसभा

By

Published : Dec 5, 2022, 11:53 AM IST

तिरुवनंतपुरम : राज्य के इतिहास में पहली बार केरल विधानसभा के मौजूदा सत्र में अध्यक्ष का एक पूर्ण-महिला पैनल होगा. नवनियुक्त अध्यक्ष ए.एम. शमसीर ने सोमवार को सदन की बैठक के पहले दिन की घोषणा की. पैनल में सीपीआई-एम के सत्तारूढ़ दल की विधायक यू.प्रतिभा और भाकपा की सी.के. आशा और विपक्ष की ओर से केके रेमा शामिल हैं.

गौरतलब है कि विधानसभा में कार्यवाही स्पीकर द्वारा संचालित की जाती है और जब वह ब्रेक लेता है, तो डिप्टी स्पीकर पदभार संभाल लेता है और जब उनमें से कोई भी उपलब्ध नहीं होता है तो पैनल के सदस्य स्पीकर की जिम्मेदारी निभाते हैं. गौरतलब है कि केरल की स्थापना के बाद से 515 विधायकों को पैनल में नामित किया गया है और केवल 32 महिला विधायकों ने अब तक पैनल में जगह बनाई है.

(IANS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details