दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के स्नैक मैन वावा सुरेश को अस्पताल से मिली छुट्टी

सुरेश ने अस्पताल के अधिकारियों और उन्हें अस्पताल ले जाने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने शुभचिंतकों को भी धन्यवादन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना पेशा जारी (Vava Suresh continues his snake catching profession) रखेंगे.

केरल
केरल

By

Published : Feb 7, 2022, 4:38 PM IST

कोट्टायम : स्नैक मैन से मशहूर वावा सुरेश के स्वस्थ होने के बाद आज उन्हें कोट्टायम मेडिकल कॉलेज से छुट्टी (snake man Vava Suresh discharged from hospital) मिल गई है. सोमवार सुबह 11 बजे वह अस्पताल से निकलकर अपने घर चले गए हैं. पिछले एक हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था. वन्यजीव संरक्षक वावा सुरेश, कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. लेकिन जैसे ही उनके हालत में सुधार होने लगा, उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. अब वह स्वस्थ हैं.

अस्पताल से जाते वक्त वावा सुरेश के साथ मंत्री वीएन वासवन, विधायक तिरुवनचूर राधाकृष्णन, अस्पताल के अधिकारी डॉ. टी. के. जयकुमार, डॉ. रतीश कुमार और सुरेश के भाई भी उपस्थित थे. सुरेश ने अस्पताल के अधिकारियों और उन्हें अस्पताल ले जाने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने शुभचिंतकों को भी धन्यवादन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना पेशा जारी रखेंगे.

पढ़ें :क्रिकेट खेलने को लेकर महिला पर कुल्हाड़ी से वार, वीडियो वायरल

बता दें कि 31 जनवरी की शाम को एक ब्लैक कोबरा ने सुरेश को काट लिया था, जब वह कोबरा को एक बोरी में डालने की कोशिश कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया. उनके इलाज में 65 बोतल एंटीवेनम का इस्तेमाल किया गया, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें होश आया था. इसके बाद उन्हें राजकीय कोट्टायम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित (Suresh was hospitalized in Kottayam Medical College) कर दिया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया था.

48 वर्षीय सुरेश ने दो दशक से अधिक के करियर में 50,000 से अधिक सांपों को पकड़ा है, जिसमें 200 से अधिक किंग कोबरा शामिल हैं. उन्हें 300 से ज्यादा बार सांपों ने भी काटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details