कन्नूर :कन्नूर के पय्यान्नूर में एक व्यापारी के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी का इस्तेमाल कर पॉक्सो एक्ट (POCSO Act ) के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
क्राइम ब्रांच के डिप्टी एसपी की जांच में मामला मनगढ़ंत पाया गया. डिप्टी एसपी की रिपोर्ट के आधार पर, कन्नूर के डीआईजी के सेथुरमन ने एसपी(ग्रामीण) नवनीत शर्मा को विभागीय स्तर पर मामले की जांच करने का निर्देश दिया. घटना 19 अगस्त की है.
पय्यानूर में एक बेकरी में केक खरीदने आए एसआई ने पास की टायर सर्विस की दुकान के सामने अपनी कार खड़ी कर दी. दुकान के प्रबंधक शमीम ने एसआई को वहां से कार हटाने के लिए कहा क्योंकि इससे दूसरे वाहनों के आने जाने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन एसआई अपनी गाड़ी को हटाने के लिए तैयार नहीं हुआ.