दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी, अब तक 39 की मौत - rain in kerala

केरल में बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग ने 20 और 21 अक्टूबर को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

rain
rain

By

Published : Oct 20, 2021, 12:33 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल में इन दिनों हो रही बारिश ने तबाही मचाई है. इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने केरल में 20 और 21 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है.

भारी बारिश को देखते हुए 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कोल्लम, अलाप्पुझा और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. इडुक्की सहित विभिन्न बांधों को खोल दिए जाने पर अत्यधिक सावधानी बरती गई है. राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को निवारक उपायों में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. तटीय इलाकों में भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. राजस्व मंत्री के राजन ने कहा कि राज्य में रक्षा अभियानों के लिए एनडीआरएफ की 12 टीमों को तैनात किया गया है. वायुसेना और नौसेना की भी सहायता उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि अब तक 39 मौतें हो चुकी हैं.

पठानमथिट्टा जिले में कक्की और पंबा बांधों के स्लुइस गेट खोले गए. राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने पठानमथिट्टा में एक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि पंबा और अन्य नदियों में जल स्तर बढ़ने के कारण सबरीमाला पहाड़ी मंदिर की तीर्थयात्रा रोक दी गई है.

पढ़ें :-केरल: इडूक्की सहित अन्य डैम के गेट खोले गए, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बता दें कि केरल में इन दिनों हो रही बारिश ने तबाही मचाई है. इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है.

राज्य में 16 अक्टूबर को हुई भारी बारिश के दौरान राज्य के दक्षिण-मध्य जिलों में भूस्खलन और बारिश से जुड़ी कई अन्य घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई थी. उस वक्त आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी कर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details