चेन्नई : केरल में बाढ़ के गंभीर हालातों के बीच प्रदेश सरकार ने सभी डैम के गेट खोलने का निर्देश दिया है. वहीं, आज इस निर्देश के बाद राज्य के सबसे बड़े रिजर्वायर इडूक्की डैम के गेट खोले दिये गये हैं.
इडूक्की डैम के गेट खोलने से पहले इडूक्की और कोच्चि के लोगों को सुरक्षित जगह भेज दिया गया है. डिजास्टर मैनेजमेंट टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है ताकि पानी का बहाव ज्यादा होने से पहले ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके.
डैम के गेट खोलने का फैसला मौसम विभाग द्वारा और तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी के बाद लिया गया. IMD के अनुसार 20 अक्टूबर से तीन दिन रेड अलर्ट है और भारी से भारी बारिश की आशंका है.
इडूककी डैम मंगलवार को 11 बजे खोला गया. वहीं, इडामलयार डैम सुबह छह बजे खोल दिया गया. कक्की डैम भी खोला जा चुका है. जिसके कारण चेंगन्नुर, पांडनाड, थिरुवंदूर में जलभराव हो गया है. लोगों को एहतियातन सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की गई है. कल देर रात तक प्रशासन लाउडस्पीकर से अलर्ट देते रहे.
पढ़ें :केरल : मणिमाला नदी के तेज प्रवाह में तिनके की तरह बह गया घर, परिवार ने खोया सबकुछ