दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेल से भागा कैदी पेड़ पर चढ़ा, फिर टूटी डाल तो नीचे गिरा - जेल से भागा कैदी पेड़ पर चढ़ा

केरल में एक कैदी जेल से भागकर पेड़ पर चढ़ गया. जेल अधिकारियों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं उतरा. इस पर दमकल कर्मियों की मदद ली गई. दमकल कर्मी ऊपर चढ़े तो वह दूसरी शाखा पर कूद गया. इस दौरान डाल टूटने से वह नीचे आ गिरा.

Life convict tries
जेल से भागा कैदी पेड़ पर चढ़ा

By

Published : Jul 12, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 6:54 AM IST

तिरुवनंतपुरम (केरल) : तिरुवनंतपुरम की एक जेल में मंगलवार को तब नाटकीय दृश्य सामने आया जब वहां से भागने की कोशिश के तहत हत्या का दोषी एक व्यक्ति पास के एक पेड़ पर चढ़ तो गया लेकिन करीब एक घंटे बाद डाल टूटने के कारण वह गिरा और जेल अधिकारियों की पकड़ में आ गया.

कैदी की भागने की विफल कोशिश को स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित किया गया. कोट्टायम निवासी सुभाष शाम को छलांग लगाकर जेल की दीवार के पार चला गया और फिर बगल के सरकारी परिसर में स्थित एक वृक्ष पर चढ़ गया. बाद में वह अग्निशमन सेवा अधिकारियों द्वारा पेड़ के नीचे फैलाए गए जाल में गिर गया. उसे तत्काल केंद्रीय कारावास स्थित अस्पताल में ले जाया गया.

जेल से भागा कैदी पेड़ पर चढ़ा

पहले जेल अधिकारियों ने पेड़ के ऊपरी हिस्से पर बैठे इस कैदी को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने सुरक्षा के चलते नीचे आने से मना कर दिया. इसी बीच, अग्निशमन सेवा के तीन अधिकारी पेड़ पर चढ़ गए और उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगे लेकिन वे उसे पकड़ पाते, इससे पहले ही वह दूसरी शाखा पर चला गया. इस धर-पकड़ में वह शाखा टूट गई जिस पर कैदी खड़ा था. फिर वह नीचे फैलाए गए जाल में जा गिरा.

जेल अधिकारियों ने कहा कि जेल से भागने की कोशिश करने के आरोप उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुभाष को 2014 में दोषी ठहराया गया था और उसे खुली जेल में रखा गया था. लेकिन उसको कुछ मनौवैज्ञानिक समस्याएं हुईं जिसके कारण उसे हाल में केंद्रीय जेल में लाया गया.

पढ़ें- मुंबई: पुलिस से बचने को चौथी मंजिल से कूदा संदिग्ध चोर, इलाज के दौरान मौत

Last Updated : Jul 13, 2022, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details