इडुक्की:पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया काम कई बार लोगों के लिए चर्चा का विषय बन जाता है. हाल ही में केरल के इडुक्की में एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी सूझबूझ से एक लड़की की जान बचा ली. दरअसल यहां एक लड़की पहाड़ पर आत्महत्या करने के इरादे से पहुंची थी. इस दौरान पुलिसकर्मी ने उसे देखा और उससे कुछ दूर बैठ गए.
इस दौरान उन्होंने लड़की को समझाते हुए कहा कि ऐसा मत करो. मुझे अपनी समस्या बताओ. तुम्हें जो भी समस्या है उसका समाधान निकाला जाएगा. हम पहला काम तुम्हारी परेशानी को हल करने के लिए करेंगे. उन्होंने लड़की से यह भी कहा कि ऐसी कोई परेशानी नहीं, जिसका हल नहीं है. पुलिसकर्मी की इस बात को सुनकर लड़की वापस आ गई.