दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 की फर्जी खबरें फैलाने वाले लोगों को पकड़ेगी केरल पुलिस - Crime Investigation Cell at Police Headquarters

केरल पुलिस ने कोविड-19 महामारी के संबंध में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों का पता लगाने के लिए 'साइबर गश्त' की शुरुआत की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी.

Kerala police will catch people spreading fake news of Covid-19 on social media
सोशल मीडिया पर कोविड-19 की फर्जी खबरें फैलाने वाले लोगों को पकड़ेगी केरल पुलिस

By

Published : Apr 25, 2021, 2:08 PM IST

तिरुवनंतपुरम:केरल पुलिस ने कोविड-19 महामारी के संबंध में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों का पता लगाने के लिए 'साइबर गश्त' की शुरुआत की है. इसके तहत सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी.

पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर ऑनलाइन मंचों के माध्यम से झूठ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोग कोविड-19 को लेकर अप्रामाणिक और अवैज्ञानिक सामग्री का प्रचार कर रहे हैं.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सिर्फ फर्जी खबरें बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें साझा करना भी अपराध है.

बेहरा का कहना है कि इस तरह की कई घटनाएं संज्ञान में आई हैं, लिहाजा पुलिस मुख्यालय में ‘हाई-टेक’ अपराध जांच प्रकोष्ठ और साइबर डोम को सोशल मीडिया पर साइबर गश्त सख्त करने का निर्देश दिया गया है. ताकि वे उन लोगों को पकड़ सकें जो ऐसी झूठी खबरें और संदेश गढ़ रहे हैं और साझा कर रहे हैं.

पढ़े:जम्मू: ड्रोन से हथियार गिराने की पाक की कोशिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

बता दें, केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,685 नए मामले सामने आए और संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.98 लाख हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details