कोच्चि:केरल पुलिस ने रविवार को कोझिकोड में एशियानेट समाचार चैनल के दफ्तर में तलाशी ली. वहीं मीडिया कंपनी का इस बारे में कहना है कि यह तलाशी सत्ताधारी पार्टी के छात्र संगठन एसएफआई के सदस्यों द्वारा किेए गए प्रदर्शन के दो दिन के बाद हुई है. वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पुलिस के द्वारा तलाशी लिए जाने को लेकर ट्विटर में अपने वीडियो में राज्य की विजयन सरकार की खिंचाई की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम विजयन भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और खुद ही पुलिस और एसएफआई के जरिए लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि केरल के कोच्चि में स्थित मलयालम समाचार चैनल एशियानेट न्यूज के कार्यालय में शुक्रवार शाम को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कुछ कार्यकर्ता कथित रूप से घुस जाने के साथ ही वहां काम करने वाले लोगों को धमकी दी थी. इस संबंध में पुलिस ने चैनल की शिकायत के आधार पर सत्तारूढ़ माकपा की छात्र शाखा एसएफआई के लगभग 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा था कि शिकायत के मुताबिक, एसएफआई के कार्यकर्ता चैनल के विरोध में नारेबाजी करते हुए रात लगभग आठ बजे कथित रूप से उसके कार्यालय में घुस गए और कर्मचारियों को धमकाया. हालांकि पुलिस ने कहा कि उनके विरोध के कारण का पता नहीं चला है. दूसरी तरफ एसएफआई के कृत्य की आलोचना करते हुए, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने केरल सरकार से घटना की जांच करने का आग्रह किया है.