कोच्चि: केरल के कोच्चि में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए ड्राइवरों पर पुलिस ने भारी जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही उनसे एक हजार बार यह लिखने के लिए कहा गया कि 'अब से मैं शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा.' यह तब हुआ जब पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चला रहे लोगों की तलाश करने के लिए सोमवार सुबह कोच्चि शहर में चेकिंग अभियान चलाया.
पुलिस का कहना है कि भले ही वह जमीन पर बैठकर थाने में हजार बार आरोप पत्र लिख दें, लेकिन वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाने से बचना चाहिए. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उनके लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे. गिरफ्तार लोगों में 12 निजी बस चालक, दो केएसआरटीसी और दो स्कूल वैन चालक शामिल हैं.