दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल सीएम के खिलाफ टिप्पणी करने पर राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज - एलडीएफ संयोजक ईपी जयराजन

केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरन के खिलाफ केरल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने केरल के सीएम पिनाराई विजयन को टूटी चेन वाला कुत्ता कहा था.

केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरन
केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरन

By

Published : May 19, 2022, 11:16 AM IST

कोच्चि (केरल) :केरल पुलिस ने आज केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) अध्यक्ष के सुधाकरन के खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ 'टूटी चेन वाला कुत्ता' टिप्पणी करने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के नेता वीनू विंसेंट की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना - अगर दंगा किया जाए - अगर प्रतिबद्ध नहीं है) के तहत मामला दर्ज किया है.

बता दें कि मंगलवार को लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के संयोजक ईपी जयराजन ने सुधाकरन के शब्दों को "बेहद निंदनीय" और असंवैधानिक करार दिया था. साथ ही कहा था कि "ऐसे शब्द एक सामान्य राजनेता द्वारा भी उपयोग नहीं किए जाते हैं. केपीसीसी प्रमुख ने (मंगलवार को) मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम के खिलाफ 'टूटी चेन वाला कुत्ता' का इस्तेमाल किया था. विशेष रूप से, जयराजन ने सुधाकरण की गिरफ्तारी की मांग की थी और राज्य में "शांति का माहौल खराब करने के लिए एक मुख्यमंत्री का अपमान करना" एक गंभीर अपराध का आरोप लगाया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details