दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Muslim Couple Remarry In Kerala: केरल पुलिस ने पत्नी से दूसरी शादी करने वाले मुस्लिम दंपति के घर पर बढ़ाई चौकसी - केरल में मुस्लिम कपल ने की दूसरी शादी

केरल में कासरगोड जिले में एडवोकेट और अभिनेता सी शुक्कुर ने विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के तहत दोबारा शादी रचा ली है. उन्होंने ऐसा शरिया कानून से बाहर आने के लिए और अपनी संपत्ति को अपनी बेटियों को देने के लिए किया है.

kerala police
kerala police

By

Published : Mar 10, 2023, 6:41 AM IST

कासरगोड:केरल पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अपनी बेटियों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के तहत अपनी पत्नी से दूसरी शादी करने वाले एक मुस्लिम वकील के घर के आसपास उसने निगरानी बढ़ाई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि व्यक्ति और उसके परिवार के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा धमकी दिए जाने की खबरों के मद्देनजर यहां कन्हानगढ़ में वकील-अभिनेता सी. शुक्कुर के घर के इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

शुक्कुर ने बुधवार को होसदुर्ग तालुक के कन्हानगढ़ में एक उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में अपनी तीन बेटियों की उपस्थिति में विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के तहत अपनी पत्नी शीना से दूसरी शादी कर ली.

दंपति ने एसएमए के तहत पुनर्विवाह करने का फैसला किया क्योंकि 'मुस्लिम पर्सनल लॉ' के तहत बेटियों को अपने पिता की संपत्ति का केवल दो-तिहाई हिस्सा मिलेगा और बाकी पुरुष उत्तराधिकारी की अनुपस्थिति में भाइयों के पास जाएगा. 'मुस्लिम पर्सनल लॉ' संपत्ति के विरासत को भी नियंत्रित करता है.

आपको बता दें कि एडवोकेट और अभिनेता सी शुक्कुर ने विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के तहत फिर से शादी कर ली है. उन्होंने ऐसा अपनी तीन बेटियों को अपनी संपति देने के लिए किया है. उनका मानना है कि पश्चिमी देशों में अपने जीवनसाथी से लोग पुनर्विवाह करते हैं लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों को अपनी संपत्ति देने के लिए यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें-Muslim Couple In Kerala To Remarry : बेटियों को संपत्ति में मिले पूरा हक इसलिए ये एक्टर करेंगे पत्नी से दोबारा शादी, जानें क्या है पूरा मामला

मुस्लिम विरासत कानून के मुताबिक बेटियों को पिता की संपत्ति का केवल दो-तिहाई हिस्सा मिलता है और शेष संपत्ति पुरुष उत्तराधिकारी के नहीं होने पर पिता के भाइयों के पास जाती है. विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने से अब शुक्कुर शरिया कानून से बाहर आ गए हैं और अब अपनी वसीयत बना सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details