तिरुवनंतपुरम: पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को यौन उत्पीड़न के मामले में जमानत मिल गयी है. पीसी जॉर्ज ने शनिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यवसायी फरीस अबूबकर से उनकी (पिनाराई विजयन) कथित लेन देन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच होनी चाहिए.
जॉर्ज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की बेटी वीणा विजयन की फर्म एक्सालॉजिक राज्य में लोगों के डेटा को बेचने में शामिल है और पिनाराई विजयन की अमेरिका की लगातार यात्रा भी संदिग्ध है. इसलिए इसकी ईडी से जांच होनी चाहिए. जॉर्ज को त्रिवेंद्रम की अदालत ने तीन घंटे की सुनवाई के बाद सख्त आदेश के साथ जमानत दी थी. उन्हें इस शर्त पर जमानत दी गई कि वह जांच में सहयोग करेंगे और शिकायतकर्ता को प्रभावित नहीं करेंगे और हर शनिवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होंगे.