दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

105 साल की उम्र में साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली भगीरथी अम्मा का निधन - Kerala news

105 साल की उम्र में साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली भगीरथी अम्मा का निधन हो गया है. मृत्यु के समय वह 107 वर्ष की थीं. पढ़ें पूरी खबर...

भगीरथी अम्मा
भगीरथी अम्मा

By

Published : Jul 23, 2021, 4:30 PM IST

कोल्लम (केरल) :केरल में साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सबसे बुजुर्ग महिला भगीरथी अम्मा का निधन हो गया. वह 107 वर्ष की थीं. पारिवारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वृद्धावस्था में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उनका निधन हुआ. उन्होंने गुरुवार देर रात अपने घर में ही अंतिम सांस ली. भगीरथी अम्मा ने दो साल पहले ही 105 वर्ष की उम्र में साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी सराहना भी की थी.

कोल्लम जिले के प्रक्कुलम की रहने वालीं भगीरथी को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

भगीरथी अम्मा ने 2019 में राज्य द्वारा संचालित केरल राज्य साक्षरता मिशन (केएसएलएम) द्वारा आयोजित चौथी कक्षा की समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सबसे उम्रदराज छात्रा बनने का इतिहास रचा था.

भगीरथी अम्मा राज्य साक्षरता मिशन द्वारा कोल्लम में आयोजित परीक्षा में शामिल हुई थीं और उन्होंने 275 में से 205 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया. गणित विषय में उन्हें पूरे अंक प्राप्त हुए थे.

गौरतलब है कि भगीरथी अम्मा को पारिवारिक परेशानियों के कारण नौ वर्ष की आयु में अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. पढ़ाई के प्रति उनके जुनून की मोदी ने भी प्रशंसा की थी. प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भी भगीरथी अम्मा के बारे में जिक्र किया था.

पढ़ें :केरल की पहली राजस्व मंत्री गौरी अम्मा का 102 वर्ष की आयु में निधन

भगीरथी अम्मा के परिजनों के मुताबिक वह 10वीं कक्षा की परीक्षा भी उत्तीर्ण करना चाहती थीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details