दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : पी विजयन दूसरी बार बने मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल में 20 मंत्री शामिल - पिनराई विजयन

केरल में पी विजयन दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने आज अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिनराई विजयन को बधाई दी है.

पी विजयन दूसरी बार बने मुख्यमंत्री
पी विजयन दूसरी बार बने मुख्यमंत्री

By

Published : May 20, 2021, 3:44 PM IST

Updated : May 20, 2021, 7:16 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को एक बार फिर जीत दिलाने वाले माकपा नेता पिनराई विजयन ने गुरुवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए केरल के मुख्यमंत्री के रूप में 20 मंत्रियों के साथ शपथ ली.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यहां सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित समारोह में 77 वर्षीय विजयन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया था.

पी विजयन ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

विजयन को बधाई देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'पिनराई विजयन को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने और दूसरा कार्यकाल शुरू करने पर बधाई.'

मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रियों ने संविधान के नाम पर शपथ ली, वहीं पांच ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली.

इंडियन नेशनल लीग के कोटे से मंत्री बने अहमद देवरकोविल ने अल्लाह के नाम पर शपथ ली. राज्यपाल 3.30 बजे समारोह स्थल पर पहुंचे जिसके बाद समारोह शुरू हुआ और 4.50 बजे समाप्त हो गया.

विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ के नेता कोविड-19 की वजह से समारोह में शामिल नहीं हुए. शपथ-ग्रहण समारोह से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्नितला ने विजयन को फोन कर बधाई दी.

उन्होंने विजयन से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर यूडीएफ के विधायक डिजिटल तरीके से समारोह को देखेंगे. केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को सरकार को निर्देश दिया था कि महामारी के मद्देनजर समारोह में सीमित संख्या में लोग भाग लें.

पढ़ें- शैलजा को शामिल न किया जाना पार्टी की स्थिति के अनुरूप: विजयन

समारोह में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, पार्टी के पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य, भाकपा के राज्य सचिव कणम राजेंद्रन और अनेक धार्मिक संगठनों के नेताओं ने भाग लिया.

ऑनलाइन संगीत प्रस्तुति

विधायकों के परिजनों और एलडीएफ के कार्यकर्ताओं ने भी अदालत के निर्देश के मद्देनजर टीवी पर ही समारोह देखा. समारोह में 54 गायकों की एक ऑनलाइन संगीत प्रस्तुति से उपस्थित महानुभावों का अभिनंदन किया गया. इसमें राज्य में अनेक वामपंथी सरकारों के दौरान केरल की उपलब्धियों को गिनाया गया.

'नव केरल गीतांजलि' नामक इस कार्यक्रम में के जे येशुदास, हरिहरण, शंकर महादेवन, अमजद अली खान, पी जयचंद्रन, के एस चित्रा और एम जी श्रीकुमार समेत जानेमाने गायकों ने भाग लिया. इस प्रस्तुति में संगीतकार ए आर रहमान और जानेमाने अभिनेता मोहन लाल की भी भूमिका रही.

पढ़ें- पिनराई कैबिनेट में जानिए किन 11 सीपीआईएम नेताओं को मिली जगह

बता दें कि विजयन के नेतृत्व में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने कुल 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. गत अप्रैल में 140 सीटों पर कराए गए विधानसभा चुनाव में एलडीएफ उम्मीदवारों ने 99 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को महज 41 सीटों पर कामयाबी मिली थी.

Last Updated : May 20, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details