दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यमन में मौत की सजा पाने वाली केरल की नर्स निमिषा प्रिया को लाने जाएगी मां, वीजा के लिए किया आवेदन

Nurse Nimisha Priya Case: दिल्ली हाईकोर्ट से यमन जाने की अनुमति मिलने के बाद केरल की नर्स निमिषा प्रिया की मां ने वीजा के लिए आवेदन किया है. यमन का वीजा मिलते ही वह अपनी जिम्मेदारी पर जाएंगी.

्

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 4:06 PM IST

नई दिल्लीः यमन में मौत की सजा पा चुकी केरल की नर्स निमिषा प्रिया की मां ने यमन जाने के लिए वीजा का आवेदन किया है. उनको अभी वीजा नहीं मिला है. दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर 2023 को निमिषा की मां प्रेमा कुमारी को एक भारतीय नागरिक के साथ यमन जाने की अनुमति दे दी थी. कोर्ट में प्रेमा कुमारी की ओर से याचिका दायर करनेवाले वकील सुभाष चंद्रन ने बताया कि वीजा मिलने के बाद निमिषा की मां अपनी बेटी को लाने यमन जाएगी.

यमन जाने की अनुमति देते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा था कि प्रेमा कुमारी स्वयं की जिम्मेदारी पर जाएगी और केंद्र और संबंधित राज्य सरकार इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वो प्रेमा कुमारी को यमन जाने के लिए एडवाइजरी में छूट दे, जिसके तहत कुछ लोगों को कुछ खास समय के लिए जाने की छूट मिलती है.

केंद्र ने भेजने से किया था मनाः वकील सुभाष चंद्रन ने कहा था कि यमन में शरिया का कानून चलता है और इस कानून में ब्लड मनी का प्रावधान है. उन्होंने कहा था कि यमन की सुप्रीम कोर्ट ने 13 नवंबर 2023 को निमिषा प्रिया को फांसी से बचने का अंतिम अवसर देते हुए कहा था कि वो मृतक के परिजनों को ब्लड मनी देकर समझौता करे. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि वो प्रेमा कुमारी को यमन जाने की इजाजत नहीं दे सकती है क्योंकि यमन में भारतीय दूतावास बंद हो चुका है. मध्य-पूर्व की स्थिति नाजुक है और कुछ भी अनहोनी होने पर भारत सरकार मदद करने की स्थिति में नहीं है.

यह भी पढ़ेंः श्रीराम की सबसे नन्ही भक्त गिलहरी, अयोध्या के राम मंदिर में प्रदर्शित होगी कलाकार कमल किशोर की बनाई पेंटिंग

यमन के नागरिक की हत्या का है आरोपः 7 मार्च 2022 को यमन की अदालत ने निमिषा प्रिया की अपील को खारिज कर दिया था. निमिषा प्रिया पर 2017 में यमन के नागरिक तलल आब्दो माहदी की हत्या का आरोप है. आरोप है कि उसने माहदी को नशीला पदार्थ पिलाया जिसके ओवरडोज से उसकी मौत हो गई थी. वह एक प्रशिक्षित नर्स है. उसने 2014 में यमन की राजधानी सना में अपना क्लिनिक स्थापित करने के लिए माहदी से मदद ली.

यमनी कानून के मुताबिक, केवल उसके नागरिकों को ही क्लीनिक और व्यावसायिक फर्म स्थापित करने की अनुमति है. इस कारण दोनों करीब आए. बाद में दोनों के संबंध बिगड़ गए और महादी उसे प्रताड़ित करने लगा. महादी ने निमिषा का पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया. आरोप है कि निमिषा महादी के चंगुल से बचने के लिए एक यमनी नर्स के साथ योजना बनाकर नशीले इंजेक्शन दिया, जिसके ओवरडोज से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः जाडे़ में सूखने की कगार पर दिल्ली की यमुना नदी, झेलनी पड़ सकती है पानी की किल्लत

ABOUT THE AUTHOR

...view details