दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kerala News: एर्नाकुलम और पलक्कड़ के दो अलग-अलग मामलों में पांच बच्चों की डूबने से मौत, शव बरामद - पांच बच्चों की डूबने से मौत

केरल के एर्नाकुलम और पलक्कड़ में हुए दो हादसों में कुल पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जहां एर्नाकुलम में तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हुई, वहीं पलक्कड़ में दो बच्चे तालाब में नहाने गए, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने इन सभी बच्चों के शवों को बाहर निकलवाया.

children drowned in river
नदी में डूबे बच्चे

By

Published : May 14, 2023, 10:56 PM IST

एर्नाकुलम: केरल के एर्नाकुलम में तीन बच्चे परावुर थट्टुकदावु नदी में डूब गए. जानकारी के अनुसार ये तीनों बच्चे चचेरे भाई थे. काफी तलाश के बाद तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए. जानकारी के अनुसार ये बच्चे शनिवार दोपहर करीब दो बजे नदी में नहाने आए थे. मृतकों की पहचान श्रीवेदा (10), अभिनव (13) और श्रीराग (13) के तौर पर हुई है. शाम को सबसे पहले श्रीवेदा का शव मिला. अभिनव का शव रात में और श्रीराग का शव देर रात मिला था.

बच्चे परिजनों को बिना बताए रिश्तेदार के घर पहुंचे और वहां से नदी में नहाने चले गए. वे तैरना जानते थे, लेकिन काफी देर तक तैरने के चलते यह हादसा हुआ. बच्चों पर किसी का ध्यान नहीं गया, क्योंकि वे थट्टुकदावु पुल के नीचे थे. बच्चों के लापता होने के बाद परिजनों ने तलाश शुरू की. नदी के पास उन्हें बच्चों की साइकिल, जूते और कपड़े मिले, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं.

पलक्कड़ में भी दो बच्चों की डूबकर मौत

वहीं दूसरी ओर पलक्कड़ के पट्टांबी वल्लूर में तालाब में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर की है. वल्लूर में किराए पर रहने वाले सुबीश कोडल्लूर मंगोटिल के बेटे अश्विन (12) और मलप्पुरम पेराशनूर निवासी सुनील कुमार के बेटे अभिजीत (13) की इस हादसे में मौत हुई है. मृतक अश्विन का परिवार किराए के मकान में रहता है. इसी बिल्डिंग में अभिजीत और उनका परिवार रहता है.

पढ़ें:Kerala Mob Lynching: केरल में बिहार के एक व्यक्ति की माॅब लिंचिंग, पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया

बच्चे अक्सर इस तालाब में उतर जाते थे. हमेशा की तरह अभिजीत अपने दोस्तों और अश्विन के साथ तालाब में गया था. कुछ बच्चे नहा कर चले गए, लेकिन अश्विन और अभिजीत तालाब की मिट्टी में फंस गए. बच्चों ने उससे निकलने की कोशिश की, लेकिन वह मिट्टी से निकल नहीं पाए. बाद में आसपास के लोगों ने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन बच्चों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details