एर्नाकुलम: केरल के एर्नाकुलम में तीन बच्चे परावुर थट्टुकदावु नदी में डूब गए. जानकारी के अनुसार ये तीनों बच्चे चचेरे भाई थे. काफी तलाश के बाद तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए. जानकारी के अनुसार ये बच्चे शनिवार दोपहर करीब दो बजे नदी में नहाने आए थे. मृतकों की पहचान श्रीवेदा (10), अभिनव (13) और श्रीराग (13) के तौर पर हुई है. शाम को सबसे पहले श्रीवेदा का शव मिला. अभिनव का शव रात में और श्रीराग का शव देर रात मिला था.
बच्चे परिजनों को बिना बताए रिश्तेदार के घर पहुंचे और वहां से नदी में नहाने चले गए. वे तैरना जानते थे, लेकिन काफी देर तक तैरने के चलते यह हादसा हुआ. बच्चों पर किसी का ध्यान नहीं गया, क्योंकि वे थट्टुकदावु पुल के नीचे थे. बच्चों के लापता होने के बाद परिजनों ने तलाश शुरू की. नदी के पास उन्हें बच्चों की साइकिल, जूते और कपड़े मिले, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं.
पलक्कड़ में भी दो बच्चों की डूबकर मौत