पथनमथिट्टा (केरल): तमिलनाडु से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस मंगलवार को केरल के पथनमथिट्टा जिले में एक गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 59 लोग घायल हो गए. इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुआ, जब श्रद्धालु सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे.
दोपहर करीब 1.30 बजे निलक्कल के पास एलावंकल में जब बस खाई में गिरी, तब उसमें नौ बच्चों सहित कम से कम 64 लोग सवार थे. सभी तीर्थयात्री तमिलनाडु के माइलादुत्रयी जिले के हैं. पुलिस ने कहा कि तीर्थयात्रियों में से 59 घायल हो गए, जिनमें कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें पथनमथिट्टा और एरुमेली के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि गंभीर रूप से घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए अन्यत्र ले जाया जाएगा. जिलाधिकारी ने इस हादसे को लेकर बताया कि बचाव अभियान का समन्वय किया जा रहा है. सबरीमाला मंदिर कल पेनकुनी उत्सव के लिए खोला गया था. पेनकुनी उत्सव की बात करें तो इस त्योहार को मार्च/अप्रैल के महीनों में मनाया जाता है.