कोल्लम : केरल में एक्टर से एमपी बने सुरेश गोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास उपहार दिया. ये उपहार कोल्लम जिले पतनापुरम की जयलक्ष्मी द्वारा भेजी गई थी, जिसे सांसद ने उन्हें भेंट किया. जयलक्ष्मी ने एक अमरूद का पौधा सांसद को दिया था जिसे सांसद ने दौरे पर आए पीएम मोदी को पतनापुरम गांधी भवन में भेंट की. दरअसल, जयलक्ष्मी की यह इच्छा थी कि सुरेश गोपी प्रधानमंत्री को ये पौधा भेंट करें, जिसे पूरा करने का उन्होंने आश्वासन भी दिया था.
ये पौधा पीएम मोदी को भेंट करने की तस्वीर सांसद ने सोशल मीडिया में पोस्ट भी की.
पढ़ें :केरल की पंचायत कार्यालय में अब कोई नहीं कहेगा 'सर' या 'मैडम'