दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News : संस्था की मदद से फिर अपनों से मिला केरल का युवक - फिर अपनों से मिला केरल का युवक

केरल के मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को एक संस्था की मदद से परिवार से मिलाया गया. वह केरल से कर्नाटक पहुंच गया था, जहां एक संस्था ने उसका इलाज कराया. पढ़ें पूरी खबर.

young man from Kerala met his family
फिर अपनों से मिला केरल का युवक

By

Published : Jun 17, 2023, 7:33 PM IST

मंगलुरु (कर्नाटक) : डिप्रेशन से पीड़ित केरल का एक युवक लापता हो गया. वह मंगलुरु में मानसिक रूप से बीमार हालत में घूम रहा था. 'व्हाइट डव्स' साइकियाट्रिक नर्सिंग एंड डेस्टेट होम ने इस युवक को देखा और उसका उचित उपचार किया. नतीजतन, युवक पूरी तरह से ठीक हो गया है और अपने परिवार के पास वापस आ गया है.

यह केरल के कोट्टायम जिले के रहने वाले 27 वर्षीय मेघराज की कहानी है. मेघराज नवंबर 2022 में केरल में अपने घर से लापता हो गया था. वह मानसिक रूप से बीमार हालत में मंगलुरु में घूम रहा था. उसे व्हाइट डव्स संस्था की कोरिना रस्किना के नेतृत्व में संस्था में लाया गया और उसका इलाज किया गया.

जब उसे लाया जा रहा था, उसने वाहन की खिड़की से कूदने की कोशिश की. इसके बाद वह व्हाइट डव्स बिल्डिंग के ऊपर से पाइप के जरिए नीचे उतरकर फरार हो गया. उसके बाद उसे कुंतीकाना के एजे अस्पताल के पास पाया गया और फिर से इलाज किया गया. वह कई बार भागने की कोशिश कर चुका था. इस कारण उसे व्हाइट डव्स इंस्टीट्यूशन के सेल में रखा गया और इलाज किया गया.

उचित उपचार से ठीक हो चुके मेघराज ने अपने जिले का नाम बताया. संस्था के कर्मचारियों ने त्रिकोडिनम पुलिस स्टेशन से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि उनके लापता होने के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी. त्रिकोडिनम के पुलिस निरीक्षक अंसारी, पुलिस कर्मी सेल्वराज, मेघराज के भाई तारानाथ, भाई के दोस्त श्याम जीत और चचेरे भाई कन्नन शनिवार को पहुंचे और मेघराज को ले गए. जब उसका भाई उसे लेने आया तो उसने मां से वीडियो काल पर बात कराई.

व्हाइट डव्स की संस्थापक कोरिना रस्किना ने कहा, 'नवंबर 2022 में वह पाडिल (मंगलुरु के पास) के जंगल में मिला था. उन्होंने कहा कि 'यह 412वां मामला है जिसे ठीक कर हमारी संस्था द्वारा परिवार तक पहुंचाया गया है.'

मेघराज के भाई तारानाथ ने बताया कि 'मेघराज को बचपन में फिट्स की बीमारी हो गई थी. वह वेल्डिंग का काम करता था. एक दिन जब वह रात को काम से घर आ रहा था तो कुछ देखकर डर गया. इसके बाद वह गायब हो गया. मैं अब उसे पाकर बहुत खुश हूं.'

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : दस साल से लापता युवती को 'अपनों से मिलाया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details