तिरुवनंतपुरम :केरल पुलिस ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य सचिव की शिकायत के बाद एशियानेट न्यूज के एक रिपोर्टर सहित पांच लोगों के खिलाफ जालसाजी, साजिश और मानहानि का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने महाराजा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वीएस जॉय, पुरातत्व विभाग के समन्वयक डॉ. विनोद कुमार कल्लोलिकल, केएसयू के प्रदेश अध्यक्ष अलॉयसियस जेवियर, केएसयू इकाई प्रभारी सीए फाजिल और एशियानेट न्यूज रिपोर्टर अखिला नंदकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एसएफआई के राज्य सचिव पीएम अर्शो ने एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें आरोप लगाया गया कि महाराजा कॉलेज ने जानबूझकर उन्हें अपमानित करने और बदनाम करने के उद्देश्य से एक परीक्षा के गलत परिणाम पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पंजीकरण भी नहीं कराया था. अर्शो ने आगे दावा किया कि रिपोर्टर और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इस झूठी सूचना का प्रसार किया. बता दें कि कॉलेज की वेबसाइट पर परिणाम दिखाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया, जहां पीएम अर्शो की मार्कशीट में शून्य के रूप में प्राप्त अंक दिखाए गए थे, लेकिन उन्हें पास बताया गया था.