कासरगोड (केरल) :केरल के कर्ज चुकाने के लिए अपने घर को बेचने जा रहे व्यक्ति की एक करोड़ की लॉटरी लग गई है. कासरगोड के मंजेश्वर टाउन में पवूर गांव के रहने वाले मोहम्मद बावा (50) पर 50 लाख रुपये का कर्ज था. इतना ही नहीं कर्ज चुकाने के लिए बावा ने अपने घर बेचने की डील भी फाइनल कर ली थी. लेकिन महज 2 घंटे पहले लॉटरी का रिजल्ट आने पर बावा ने एक करोड़ रुपए जीत गए.
बता दें कि बावा ने 8 महीने पहले ही उन्होंने मकान बनवाया था, जो 2 हजार स्क्वायर फीट में है. बावा ने बताया कि वे परिवार के साथ किराए के मकान में शिफ्ट होने वाले थे. घर ही इकलौती पूंजी बची है. परिवार में पत्नी एनी और पांच बच्चे हैं. बच्चों में 4 लड़कियां और एक लड़का है. दो बड़ी लड़कियों की शादी हो चुकी है. लड़कियों की शादी और घर के कंस्ट्रक्शन में बावा कर्ज के बोझ तले दब गए थे. उन पर बैंकों और रिश्तेदारों के 50 लाख रुपए बकाया थे.
50 लाख कर कर्ज था लग गई एक करोड़ की लॉटरी टैक्स में कट जाएंगे 37 लाख :बावा को जब किसी की मदद नहीं मिली तो उन्होंने उडुपी जिले के होसंगादी गांव में एमआर राजेश से लॉटरी टिकट खरीदना शुरू कर दिया. जिस दिन उनके घर की डील होनी थी, उसी दिन ड्रॉ खुला. बावा को पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है. इसके बाद उन्होंने घर बेचने की डील कैंसिल कर दी. 37 लाख रुपये टैक्स के रूप में कट जाने के बाद बावा को 1 करोड़ में से 63 लाख रुपए मिलेंगे.
बचे पैसे से लोगों की मदद करेंगे बावा:बावा ने अब पुरस्कार लॉटरी की राशि का चेक ट गेरुकट्टा को-ऑपरेटिव बैंक को सौंप दिया है. बावा का कहना है कि बचे हुए पैसे से वह अपने जैसे लोगों के बैंक कर्ज को चुकाने में मदद करेगा. बावा ने लॉटरी जीतने के लिए ईश्वर के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह किसी भाग्य से कम नहीं है, इससे मेरी सारी समस्याएं खत्म हो गई हैं.
ये भी पढ़ें - Fake Lottery Ticket: आंध्र प्रदेश में फैला रैकेट, फर्जी लॉटरी टिकट से हो रही ठगी