थालास्सेरी: कन्नूर के थालास्सेरी में एक बम विस्फोट में एक आरएसएस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में उसकी दोनों हथेलियां फट गई. मृतक की पहचान एरंजोलीपालम निवासी विष्णु (20) के रूप में हुई है. यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे थालास्सेरी के एरंजोलीपालम इलाके के पास हुई. पुलिस ने बताया कि विस्फोट कथित तौर पर बम बनाते समय हुआ. विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति कि पहचान विष्णु के तौर पर हुई है, जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी वह इलाज के लिए कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती है.
यह भी पढ़ें:Encounter in Shopian: शोपियां के चकुरा इलाके में एनकाउंटर शुरू
आपको बता दें कि केरल के कन्नूर जिले में जनवरी महीने में भी एक बम धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. बता दें कि यह बम धमाका एक घर में हुआ था. घटना थालास्सेरी थाना क्षेत्र की थी, जहां थालास्सेरी लोटस टाकीज के नजदीक स्थित एक घर में बम विस्फोट हुआ था. बम विस्फोट में घायल व्यक्ति की पहचान जितिन नादाम्मल के रूप में हुई थी, जिसे विस्फोट के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, हालांकि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कन्नूर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
शहर के पुलिस कमिश्नर अजित कुमार ने बताया था कि जिस घर में बम विस्फोट हुआ था, वहां एक से ज्यादा बम बरामद हुए थे.
पीटीआई-भाषा
यह भी पढ़ें:कर्नाटक के एक और BJP नेता ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की, कहा- 'मेरी ईमानदारी मुझपर भारी पड़ी'