कन्नूर :केरल के कन्नूर जिले में एक व्यक्ति ने अपने नौ महीने के बेटे की हत्या करने के बाद स्वयं की भी जान ले ली. बच्चे को बचाने की कोशिश के दौरान उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
धारदार हथियार से शिशु ध्यान देव की हत्या के बाद आरोपी सतीशन ने इरुवेशी गांव पंचायत स्थित अपने घर में गला रेत आत्महत्या कर ली. बच्चे को बचाने की कोशिश में सतीशन की पत्नी अंजू को भी सिर में गंभीर चोट लगी है.