अलाप्पुझा (केरल) :हर कोई चाहता है कि वह भी पूरी दुनिया की सैर करे. लेकिन कभी अपने इस सपने को पूरा करने के लिए खुद से कोई वाहन बनाया हो. जिससे खुद पूरी दुनिया की सैर पर जा सकें. ऐसा ही केरल के एक व्यक्ति ने कारनामा कर दिखाया है. लंदन में रहने वाले केरल के एक व्यक्ति ने लॉकडाउन में खुद का 4 सीटर प्लेन बना डाला और अब वह इससे अपने परिवार के साथ यूरोप घूमने जाने वाला है.
उस व्यक्ति का नाम अशोक अलीसेरिल थामारक्षन (Ashok Thamarakshan) है. वह केरल के अलाप्पुझा के रहने वाले हैं. अशोक, पूर्व एमएलए ए वी थामारक्षन के बेटे हैं. 38 साल के अशोक ने पलक्कड इंजीनियिरिंग कॉलेज से बीटेक किया है. इसके बाद साल 2006 में मास्टर डिग्री के लिए वह लंदन चले गए और वहीं शिफ्ट हो गए. अशोक एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. फिलहाल वह फोर्ड मोटर कंपनी में काम कर रहे हैं.
अशोक ने अपने लंदन स्थित घर के पास एक वर्कस्टेशन स्थापित किया और अशोक ने मई 2019 में अपने हवाई जहाज का निर्माण शुरू किया और नवंबर 2021 में यह बनकर तैयार हो गया. प्लेन बनाने के लिए उन्होंने यूट्यूब के अलावा कई पुस्तकों और कुछ विशेषज्ञ मदद ली थी. अशोक को यह प्लेन बनाने में करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए लगे थे. करीब 18 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद घर पर ही उन्होंने इसे बना दिया. अशोक ने अपनी बेटी के नाम पर इस प्लेन का नाम G-Diya रखा है.
अशोक ने बताया कि, मैंने 2018 में प्लेन उड़ाने का लाइसेंस ले लिया था. जिसके बाद में यूरोप के दूसरे देशों का यात्रा के लिए 2 सीटर प्लेन किराए पर लेकर यात्रा करता था. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के बढ़ने के बाद दो सीटों वाला विमान छोटा महसूस होने लगा. हम लोगों को चार सीटों वाले प्लेन की जरूरत महसूस होने लगी. जिसके बाद हमने खुद का प्लेन बनाने का फैसला किया. अशोक ने बताया कि लॉकडाउन में उन्हें प्लेन बनाने के लिए काफी समय मिल गया. उन्होंने अपने प्लेन से उन्होंने 7 फरवरी, 2022 को अपनी पहली उड़ान भरी थी, और फिर अपने परिवार के साथ जर्मनी, इटली और फ्रांस जैसे देशों की यात्रा की. इस छोटे से प्लेन की अधिकतम स्पीड 200km प्रति घंटा है. वहीं प्लेन के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 180 लीटर है.
ये भी पढ़ें - नासा के खोज से दूसरी दुनिया के होने के मिल रहे संकेत, बादल की तस्वीर आई सामने, विलुप्त होते तारे की अनोखी तस्वीरें प्रकाशित