कोल्लम :केरल से शनिवार को पिता द्वारा 13 साल के बेटे को बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स का नाम नसीरुद्दीन है, उसने अपने बेटे की नाभि पर वार कर घायल कर दिया. लड़के की पिटाई तब की गई जब वह अपने सौतेले भाई से मिलने गया था.
उसकी मां हिरुन्निसा ने फोन कॉल में कडक्कल सर्कल इंस्पेक्टर (Kadakkal Circle Inspector) को घटना की सूचना दी. साथ ही पिटाई की तस्वीरें भी सामने आई हैं.