दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : मासूम बेटे को बेरहमी से पीटने वाला हैवान पिता गिरफ्तार - केरल खबर

केरल से शनिवार को एक पिता द्वारा 13 साल के बेटे को बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

13 साल के बेटे को बेरहमी से पीटने वाला पिता गिरफ्तार
13 साल के बेटे को बेरहमी से पीटने वाला पिता गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2021, 6:46 PM IST

कोल्लम :केरल से शनिवार को पिता द्वारा 13 साल के बेटे को बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स का नाम नसीरुद्दीन है, उसने अपने बेटे की नाभि पर वार कर घायल कर दिया. लड़के की पिटाई तब की गई जब वह अपने सौतेले भाई से मिलने गया था.

उसकी मां हिरुन्निसा ने फोन कॉल में कडक्कल सर्कल इंस्पेक्टर (Kadakkal Circle Inspector) को घटना की सूचना दी. साथ ही पिटाई की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

पढ़ें :2 नाबालिग को पोल से बांधकर घंटों लाठियां बरसाते रहे दबंग, हैंडपंप चोरी का आरोप

बयान के बाद घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरोपी नसीरुद्दीन को अदालत में पेश किया जाएगा. उस पर किशोर न्याय अधिनियम ( Juvenile Justice Act) के तहत आरोप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details