दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : अदालत ने निर्वाचन आयोग से एक व्यक्ति एक वोट सुनिश्चित करने को कहा

केरल उच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम हैं, वे राज्य विधानसभा चुनाव में छह अप्रैल को सिर्फ एक ही वोट दें.

केरल उच्च न्यायालय
केरल उच्च न्यायालय

By

Published : Mar 29, 2021, 3:15 PM IST

कोच्चि : केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम हैं, वे राज्य विधानसभा चुनाव में छह अप्रैल को सिर्फ एक ही वोट दें.

अदालत ने कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला की याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया. याचिका में कहा गया था कि फर्जी और कई जगहों पर मतदाता सूची में नाम रखने वाले मतदाताओं को मतदान करने से रोका जाना चाहिए.

याचिका पर अदालत ने कहा कि यह नागरिकों के अधिकारों से जुड़ा एक गंभीर विषय है. अदालत इस विषय की आगे की सुनवाई मंगलवार को करेगी. अदालत ने शुक्रवार को याचिका पर आयोग की राय मांगी थी.

पढ़ें - भावुक हुए पलानीस्वामी ने कहा, भगवान द्रमुक नेता राजा को दंडित करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details