तिरुवनंतपुरम: स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के निजी कर्मचारी अखिल मैथ्यू और सीटू पथानामथिट्टा जिला समिति के पूर्व कार्यालय सचिव अखिल सजीव पर चिकित्सा अधिकारी पद पर नियुक्ति के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था. आरोप है कि इन दोनों ने आयुष मिशन के तहत होम्योपैथी विभाग में मलप्पुरम मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति की पेशकश कर पैसे लिये.
समूह ने कथित तौर पर अस्थायी नियुक्ति के लिए 5 लाख और नियमितीकरण के लिए 10 लाख सहित 15 लाख की मांग की. मलप्पुरम के मूल निवासी हरिदास मास्टर की शिकायत में यह भी कहा गया है कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि सीपीएम के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के दूसरे कार्यकाल से पहले नियुक्ति तय कर दी जाएगी. हरिदास मास्टर का कहना है कि ये पैसे उनके बेटे की पत्नी की नियुक्ति के लिए दिये गये थे.