दिल्ली

delhi

केरल HC ने निजी प्रयोगशालाओं RT-PCR परीक्षणों की कीमत घटाने वाले सरकार के आदेश को रद्द किया

By

Published : Oct 4, 2021, 4:17 PM IST

देश में कोरोना की जांच को लेकर निजी लैब के अलग अलग रेट तय हैं. इसी बीच केरल हाई कोर्ट ने निजी प्रयोगशालाओं में टेस्ट की कीमत 1700 से घटाकर 500 करने के राज्य सरकार के इस आदेश को रद्द कर दिया है.

The Kerala High Court
The Kerala High Court

एर्नाकुलम :केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को राज्य के सभी निजी प्रयोगशालाओं में आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत ₹1700 से घटाकर ₹500 करने के राज्य सरकार के आदेश को रद्द कर दिया है. अदालत ने सरकार से निजी लैब मालिकों के साथ विचार-विमर्श करने और मामले में नया फैसला लेने को भी कहा है.

हाईकोर्ट का यह आदेश लैब मालिकों की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान आया. लैब मालिकों ने दलील में उल्लेख किया कि दरें तय करने में सरकार की कार्रवाई कानूनी नहीं थी और सरकार ने अदालत को सूचित किया कि बाजार में परीक्षण के लिए आवश्यक उपकरणों की कीमत केवल ₹240 थी और इसका आकलन करने के बाद दरों में कमी की गई.

इसे भी पढ़ें-गेस्ट हाउस में नजरबंद प्रियंका गांधी ने लगाई झाड़ू, देखें वीडियो

बता दें कि देश के कुछ राज्यों जैसे हरियाणा और तेलंगाना में आरटी-पीसीआर दर 500 है. उत्तराखंड में भी कोरोना की जांच ₹500 है. जबकि ओडिशा में ₹400 और पंजाब केवल ₹450 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details