दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना टीका : केरल में कैदियों को मिली पहली खुराक, सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी - कैदियों को कोरोना टीका

केरल की पिनारई विजयन सरकार ने हाईकोर्ट से कहा है कि राज्य की जेलों में बंद अधिकांश कैदियों को कोरोना टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. सरकार ने हाईकोर्ट को बताया की सभी आयुवर्ग के कैदियों के टीकाकरण को लेकर विशेष पहल की जा रही है.

केरल हाई कोर्ट कोरोना टीका
केरल हाई कोर्ट कोरोना टीका

By

Published : Jul 22, 2021, 3:12 PM IST

कोच्चि :केरल के कारागारों में अधिकतर कैदियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है और सभी आयुवर्ग के कैदियों के टीकाकरण के लिए विशेष पहल की जा रही हैं. केरल सरकार ने राज्य के कारागारों में कैदियों के टीकाकरण की स्थिति संबंधी जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति अनु शिवरमन की पीठ के समक्ष यह अभिवेदन पेश किया.

सरकार ने पीठ को बताया कि केरल के कारागारों में करीब 4,808 कैदी हैं और इनमें से अधिकतर को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. उसने अदालत को यह भी बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के कैदियों को टीका लगाने के लिए विशेष पहल शुरू की गई है. इसके बाद, अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया वह अपने अभिवेदन के संबंध में सहायक दस्तावेजों के साथ एक बयान या एक हलफनामा दाखिल करें.

इसी बीच केंद्र सरकार ने बताया कि राज्यों के पास कोरोना टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी 3.20 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें-राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, निजी अस्पतालों के पास 3.20 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध : केंद्र

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार पूर्वाह्न आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के हवाले से बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक सभी माध्यमों से कुल 43,79,78,900 टीके मिल चुके हैं और 7,00,000 टीके दिए जाने हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details