दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जे पी नड्डा का बड़ा आरोप, इस्लामिक आतंकियों का ब्रीडिंग सेंटर बन गया केरल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि वाम दलों के शासन के दौरान केरल इस्लामिक आतंकियों के लिए ब्रीडिंग सेंटर बन गया है. कोकिझोड़ में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि केरल की वाम मोर्चे की सरकार इस्लामिक आतंकवाद को शह दे रही है.

J P nadda
J P nadda in kerala

By

Published : May 6, 2022, 10:06 PM IST

कोकिझोड़ (केरल) :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार को केरल पहुंचे. कोकिझोड़ में आयोजित रैली में उन्होंने केरल की वाम मोर्चे की सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वाम दलों के शासन के दौरान केरल में इस्लामिक आतंकवाद को शह दी जा रही है और यह आतंकियों के लिए ब्रीडिंग सेंटर बन गया है.

भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि माकपा के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार हमेशा यह दावा करती है कि वह समाज के हर वर्ग के साथ समान व्यवहार करती है लेकिन उसकी पॉलिसी तुष्टिकरण वाली है. एलडीएफ सरकार समाज के एक वर्ग को स्पेशल ट्रीटमेंट देती है जबकि दूसरे को विभाजित करने का प्रयास करती है. यह (एलडीएफ सरकार) न्यूट्रल होने का दावा करती है लेकिन सच यह है कि वाम मोर्चे की सरकार इस्लामी आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है. यहां इस्लामिक आतंकवाद को माकपा सरकार का संरक्षण मिल रहा है और केरल इस्लामी आतंकवाद का प्रजनन केंद्र बन गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक समुदाय, विशेष रूप से केरल के ईसाई दक्षिणी राज्य में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज के बारे में चिंतित हैं. जे पी नड्डा ने कहा कि मैं आपके साथ यह भी साझा करना चाहूंगा कि केरल का समाज बड़े पैमाने पर असहज है. केरल का समाज तेजी से हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के कारण असहज और परेशान है. विशेष रूप से ईसाई समुदाय के धार्मिक नेता इस तरह के मुद्दों को बार-बार उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां धार्मिक समुदाय की ओर से राज्य की स्थिति बदलने की कोशिश की जा रही है. यहां नारकोटिक्स जिहाद भी चल रहा है, जिस पर क्रिश्चियन धर्मगुरू समेत कई धार्मिक नेताओं ने आपत्ति जताई है.

बता दें कि देश में केरल एक ऐसा राज्य है, जहां अभी बीजेपी अभी लोकसभा के लिए खाता नहीं खोल पाई है. यहां राज्य में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूडीएफ और वाम मोर्चे यानी एलडीएफ का शासन रहा है.

( पीटीआई)

पढ़ें : जे पी नड्डा ने KCR पर बोला तीखा हमला, तेलंगाना सरकार को बताया करप्शन में अव्वल

ABOUT THE AUTHOR

...view details