दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेल्पलाइन मित्र 181 परियोजना पर महिलाओं की दो लाख से अधिक कॉल: केरल सरकार

केरल राज्य सरकार की ओर से महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन सुविधा 'मित्र 181' पर अब तक दो लाख से अधिक कॉल आ चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए मित्र 181 परियोजना की शुरूआत 2017 में की गई की थी.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

By

Published : Aug 7, 2021, 5:32 PM IST

तिरूवनंतपुरम :केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन सुविधा मित्र 181 पर अब तक दो लाख से अधिक कॉल आ चुकी है.

सकरार ने कहा कि आप अगर संकट में है. इस सेवा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की.

विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आपातकालीन हेल्पलाइन पर प्राप्त कुल कॉलों में से, 90,000 कॉल करने वाले लोगों को मदद प्रदान की गई है. महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए मित्र 181 परियोजना की शुरूआत 2017 में की गई की थी.

इसे भी पढ़े-आतंकवाद के दिन लदे, अब कश्मीर की वादियों में हो रही निवेश की बारिश

आपको बता दें कि केरल राज्य महिला विकास निगम इस आपात हेल्पलाइन नंबर को 24 घंटे चला रहा है. यह निगम महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में काम करता है

जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में सभी कर्मचारी महिलाएं हैं और उनके पास कानून एवं सामाजिक कार्य जैसी पेशेवर योग्यता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details