तिरुवनंतपुरम :केरल सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लागू की गईं लॉकडाउन पाबंदियों में ढील देने की बुधवार को घोषणा की.
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने इस संबंध में राज्य की विधानसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन इलाकों में दुकानों पर तिहरा लॉकडाउन लगाया जाएगा, जहां एक सप्ताह में प्रति एक हजार की आबादी में से 10 से अधिक लोग संक्रमित पाए जाएंगे.
उन्होंने कहा, 'अन्य स्थानों में, राज्य के मौजूदा सामान्य हालात और टीकाकरण की प्रगति पर विचार कर सप्ताह में छह दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी. दुकानें सुबह सात से रात नौ बजे के तक खोली जा सकेंगी.'