चेन्नई: केरल सरकार ने तमिलनाडु को आश्वासन दिया है कि भगवान अयप्पा के भक्तों को दर्शन के दौरान बुनियादी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केरल सरकार से भगवान अयप्पा के भक्तों के दर्शन को लेकर उचित सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया था. बता दें कि हाल में सबरीमला मंदिर में बदइंतजामी के चलते भक्तों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.
जानकारी के अनुसार बुधवार को केरल सरकार के मुख्य सचिव वी. वेणु ने तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव शिव दास मीना को तमिलनाडु के भगवान अयप्पा भक्तों के लिए बुनियादी सुविधाएं और उचित सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केरल सरकार से इस बात पर जोर दिया था.