तिरुवनंतपुरम :केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Muhammed Khan) ने विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने मुख्यमंत्री पी विजयन को पत्र लिखकर कुलाधिपति की जिम्मेदारियों से इस्तीफा देने की धमकी दी है और राज्य सरकार पर विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उन्हें कुलाधिपति के पद से भी हटा सकती है. कड़े शब्दों में लिखे पत्र में राज्यपाल ने सीएम विजयन को सूचित किया है कि यदि मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनने के उद्देश्य से अधिनियम में संशोधन के लिए अध्यादेश लाया जाता है तो वह उस पर तुरंत हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं.
राज्यपाल ने केरल के कन्नूर विश्वविद्यालय (Kannur University VC appointment) के कुलपति की नियुक्ति पर नाराजगी व्यक्त की है, जिन्हें सर्च कमेटी को निलंबित करने के बाद दूसरा कार्यकाल दिया गया है. आरिफ मोहम्मद खान ने कलाडी संस्कृत विश्वविद्यालय (Kaladi Sanskrit University) में कुलपति की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि उच्च शैक्षणिक संस्थानों में राजनीतिक हस्तक्षेप को वह बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें यह समझाने का काफी प्रयास किया कि आपको विश्वविद्यालयों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. मैं इस राजनीतिक हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि सरकार को विश्वविद्यालयों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, उनकी स्वायत्ता को बाधित नहीं करना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के तौर पर उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों में स्वायत्ता लाने का काफी प्रयास किया.