तिरुवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मो. खान ने केरल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में संवैधानिक व्यवस्था बदहाल है. यहां पर बयान देने और कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं.
राज्यपाल ने कहा कि यहां पर काली शर्ट पहनने पर गिरफ्तारी हो जाती है, लेकिन राज्यपाल पर हमला हो जाए, तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसे ही संवैधानिक पतन की शुरुआत कहते हैं. आपको बता दें कि राज्यपाल ने मशहूर इतिहासकार इरफान हबीब पर हाथापाई का आरोप लगाया था.