तिरुवनंतपुरम: हिंदू एक ऐसा शब्द है जो किसी देश में पैदा होने वालों को परिभाषित करता है और उसे हिंदू कहा जाना चाहिए. उक्त बातें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तरी अमेरिका के केरल हिंदुओं द्वारा आयोजित हिंदू कान्क्लेव के उद्घाटन अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि केएचएनए (Kerala Hindus of North America) अमेरिकी देशों में रहने वाले हिंदू परिवार के सदस्यों का एक संघ है.
राज्यपाल खान ने कहा कि आपसे मुझे गंभीर शिकायत है. वह यह है कि आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते? मैं हिंदू को धार्मिक शब्द नहीं मानता. हिंदू एक भौगोलिक शब्द है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी भारत में पैदा हुआ है, जो कोई भी भारत में पैदा होने वाले अन्न पर निर्भर है, जो कोई भी भारत की नदियों का पानी पीता है वह खुद को हिंदू कहने का हकदार है, और आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए.
इस अवसर पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अंग्रेजों के समय में कुछ मजबूरियों की वजह से जब नागरिक अधिकार भी इस आधार पर तय किए जाने लगे कि आप किस समुदाय में पैदा हुए हैं तो महात्मा गांधी को मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि उस समय उनके पास हिंदू और मुस्लिम शहरों जैसी शब्दावली का प्रयोग करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था..., उस दौर के समय में यह बिल्कुल उपयुक्त था. क्योंकि अंग्रेजों ने उसे ही नागरिकों के सामान्य अधिकार तय करने का आधार बनाया था.
राज्यपाल खान ने कहा कि उस समय एक अलग निर्वाचक मंडल थी जिसके अपने अलग-अलग दृष्टिकोण थे कि समाज को कैसे रखा जाए. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाता था जिससे समाज हमेशा विभाजित रहे ताकि हमारा शासन कायम रहे.
ये भी पढ़ें - राज्यपाल को कुलाधिपति पद से हटाने संबंधी विधेयक पर स्पष्टीकरण मांगूंगा: आरिफ खान