दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : ओणम पर सरकार देगी तोहफा, 90 लाख परिवारों को मुफ्त खाद्य सामग्री किट - केरल

केरल सरकार ओणम त्योहार के मौसम के दौरान 90 लाख राशनकार्ड धारकों को विशेष खाद्य सामग्री किट वितरित करेगी.

families
families

By

Published : Jul 9, 2021, 3:22 PM IST

तिरुवनंतपुरम : मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बृहस्पतिवार को फैसला किया गया. विजयन ने कहा कि ओणम केरल का लोकप्रिय त्योहार है. हमलोग इस अवसर पर विशेष खाद्य सामग्री किट वितरित करेंगे ताकि सभी केरलवासी ओणम मना सकें.

उन्होंने ट्वीट किया कि 90 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ होगा. महामारी से प्रेरित आर्थिक चुनौतियों से लोगों के उत्सव का जोश कम नहीं होना चाहिए. कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में लॉकडाउन के मद्देनजर करीब 90 लाख परिवारों की मदद के लिए समूचे केरल में एक कल्याणकारी कदम के रूप में बहुचर्चित मुफ्त भोजन किट वितरण योजना शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें-डाटा प्रोटेक्शन बिल आने तक नई प्राइवेसी पॉलिसी नहीं लागू होगी : वॉट्सएप

महामारी की शुरुआत के बाद से, राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) राशन कार्ड धारकों सहित प्रत्येक परिवार को समान सामग्री दी जा रही थी. किट में 17 सामग्री हैं. इस ओणम के लिए सरकार किट में सामग्री की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details