तिरुवनंतपुरम : मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बृहस्पतिवार को फैसला किया गया. विजयन ने कहा कि ओणम केरल का लोकप्रिय त्योहार है. हमलोग इस अवसर पर विशेष खाद्य सामग्री किट वितरित करेंगे ताकि सभी केरलवासी ओणम मना सकें.
उन्होंने ट्वीट किया कि 90 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ होगा. महामारी से प्रेरित आर्थिक चुनौतियों से लोगों के उत्सव का जोश कम नहीं होना चाहिए. कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में लॉकडाउन के मद्देनजर करीब 90 लाख परिवारों की मदद के लिए समूचे केरल में एक कल्याणकारी कदम के रूप में बहुचर्चित मुफ्त भोजन किट वितरण योजना शुरू की गई है.