नई दिल्ली :केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव (Kerala Industries Minister P Rajeev) ने कहा है कि इस नीति को अंतिम रूप देने के पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ईएसजी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ रियायतें देने के बारे में भी सोच रही है.
केरल की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) सरकार जिम्मेदार निवेश और जिम्मेदार उद्योग पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि राज्य की अपनी जरूरतों के हिसाब से निवेश आकर्षित किया जा सके.
दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में कॉरपोरेट जगत ईएसजी क्षेत्रों में निवेश को प्राथमिकता दे रहा है और यह प्रवृत्ति दुनियाभर में देखी गई है. इसे दीर्घावधि में कारोबार क्षेत्रों के लिए मूल्य सृजित करने की एक रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है.
केरल के उद्योग मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि वैश्विक स्तर पर एक-चौथाई औद्योगिक निवेश ईएसजी पर आधारित हैं और विकसित देश ऐसे निवेश को प्राथमिकता भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि केरल की सरकार भी ईएसजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक नीति का मसौदा तैयार करने में जुटी हुई है.