मुजफ्फरनगर:जनपद में शिक्षिका द्वारा छात्र को पिटवाने के मामले में बुधवार को केरल सरकार का प्रतिनिधि मंडल खुब्बापुर गांव पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित छात्र और उसके परिवार से मुलाकात की है. वहीं, उन्होंने छात्र की पढ़ाई का खर्च उठाने का भरोसा दिया. इसी के साथ कहा कि अगर परिवार केरल में बसना चाहता है, तो सरकार सहायता करेगी.
गौरतलब है बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद सुभाषिनी अली और राज्य सभा सांसद जॉन ब्रिट्टास खुब्बापुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित बच्चे के परिवार से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि हम आपके साथ खड़े हैं. परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और सरकार पूरी मदद करेगी.
वहीं, पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कहा कि 'ये बहुत ही निदंनीय घटना है. ऐसी महिला टीचर को सजा जरूर मिलनी चाहिए. हम पहले भी मुजफ्फरनगर आते रहे हैं. इस घटना के कारण फिर से मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव पहुंचे हैं. पीड़ित बच्चे और उसके परिजनों से मुलाकात की. हम पीड़ित परिवार की हर संभंव मदद करने को हर समय तैयार है'. वहीं, बच्चे के पिता से बातचीत के दौरान सुभाषिनी अली ने स्कूल संचालिका को चुडै़ल कहा.
वहीं, इस मामले में अब तक एक मुकदमा और एक एनसीआर दर्ज हुई है. घटना का वीडियो वायरल कर बच्चे की पहचान उजागर करने के मामले में फैक्ट चैकर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. वहीं, शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने भी अपने बयान जारी करते हुए माफी मांगी है. शिक्षिका ने कहा कि उनका उद्देश्य गलत नहीं था. उनके पास तो कई सालों से बहुत बच्चे पढ़ भी चुके हैं. दूसरी ओर खुब्बापुर गांव का स्कूल बुधवार को भी बंद रहा और स्कूल मे पढ़ने वाले अन्य बच्चे अपने घरों में रहे. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.