दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामले में दावा, यूएई से लाया गया 167 किलो सोना - प्रवर्तन निदेशालय

केरल सोना तस्करी मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने खुलासा किया है कि यूएई से कार्गो के माध्यम से 167 किलोग्राम सोने की तस्करी की गई. मामले में एनआईए ने 20 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.

gold smuggling
सोना तस्करी

By

Published : Jan 5, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 9:17 PM IST

कोच्चि :केरल के सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 20 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दाखिल किया. जांच में 167 किलो सोना तस्करी की बात सामने आई है.

केरल में राजनयिक सामान के जरिये 14.82 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोने की तस्करी में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए सरिथ पी एस और स्वप्ना प्रभा सुरेश सहित आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एनआईए अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि आठ फरार हैं.

यह मामला सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, कोचीन द्वारा त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर कार्गो में एक राजनयिक सामान से पिछले साल पांच जुलाई को 14.82 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोने की बरामदगी से संबंधित है.

जून 2019 से रची थी साजिश

एनआईए की जांच से पता चला था कि आरोपियों ने जानबूझकर जून 2019 से साजिश रची थी, धन जुटाया और नवंबर 2019 से जून 2020 के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से देश में लगभग 167 किलोग्राम सोने की तस्करी की थी.

अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी की योजना बहरीन, सऊदी अरब, मलेशिया जैसे देशों से और तस्करी करने की भी थी. सोने को यूएई से एक राजनयिक सामान में छिपाकर लाया गया था और जिसे वियना संधि के अनुसार जांच से छूट है.

पढ़ें- केरल सोना तस्करी : सीएमओ के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर गिरफ्तार

Last Updated : Jan 5, 2021, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details