कन्नुर: केरल के कन्नुर की 11वीं क्लास की छात्रा ने विश्व हस्तलेखन प्रतियोगिता (World Handwriting Competition) में पहला स्थान हासिल किया है. यह प्रतियोगिता 13 से 19 आयु वर्ग के लिए आयोजित हुई थी, जिसमें छात्रा ने कलात्मक श्रेणी (artistic category) में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
केरल की मारिया ने जीती विश्व हस्तलेखन प्रतियोगिता
केरल की 11वीं क्लास की छात्रा आन मारिया ने विश्व हस्तलेखन प्रतियोगिता (World Handwriting Competition) के 13 से 19 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
जानकारी के मुताबिक, कुडियनमाला के चेम्बरी निर्मला उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्रा आन मारिया ने न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड हैंडराइटिंग फॉर ह्यूमैनिटी (World Handwriting for Humanity) की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. मारिया अपनी अच्छी लिखावट को पसंद करती हैं तथा उन्होंने बेहतरीन हस्तलेखन के लिए कैलिग्राफी समेत सभी ट्रिक्स स्वयं ही सीखे है. मारिया कहती हैं कि लॉकडाउन का समय उन्होंने बखूबी इस्तेमाल किया. वह इस दौरान अपने लेखन कौशल को और बेहतर बनाने का प्रयास किया. मारिया ने अपनी सफलता के लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया जो उसे लिखावट में सुधारने और अन्य सभी प्रकार से मदद करते रहे. वहीं, उसके माता-पिता व स्थानीयों ने भी लक्ष्य को पाने में पूर्ण समर्थन किया है.
उल्लेखनीय है कि मारिया एक यूट्यूबर भी हैं. वह अपने यूट्यूब (Youtube) चैनल पर अपनी लिखावट के वीडियो शेयर करती हैं. मारिया पहले ही अपने स्कूल स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुकी हैं.