तिरुवनंतपुरम :देश में महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. वह किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. बात काम करने की हो या फिर घूमने की, महिलाएं हमेशा से आगे रही हैं. इनमें बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो अकेले घूमना-फिरना पसंद करती हैं. केरल के कोट्टायम निवासी निधि शोषा कुरियन ने पूरे भारत की यात्रा अकेले ही कार में की. यात्रा करने से पहले निधि के मन में कई सवाल पैदा हुए जैसे यदि एक युवा लड़की पूरे भारत में अकेले यात्रा पर जाती है तो क्या होगा? लड़कियों के लिए देश कितना सुरक्षित है?
निधि ने अपनी यात्रा की शुरुआत कोच्चि से होते हुए की फिर पुदुचेरी, महाबलीपुरम, चेन्नई, गुंटूर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, पुरी, भुवनेश्वर, कोलकाता होते हुए,हिमालय पहुंची वहां से वह दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मुंबई, पुणे गई. कर्नाटक कोल्लूर, निधि से कासरगोड पहुंची. कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम से होते हुए निधि ने यात्रा समाप्त की और कोच्चि पहुंची.